पटना, जुलाई 31 -- पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में सेना के सम्मान में कार्यक्रम के दौरान बैठने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। ये घटना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के सामने हुई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात के दौरान दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चेयरमैन उमैर खान और सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ सिन्हा के बीच बैठने को लेकर हुई बहस होने लगी। मामला तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गया। जिसके बाद वहां मौजूद देश अध्यक्ष राजेश राम ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने सेना के जवानों को बैठने के लिए जगह देने को कहा, इस दौरान एक कार्यकर्ता उनसे बहस करने लगे कि आपको इंतजाम करके रखना चाहिए था। सेना के सम्मान कार्यक्र में कांग्रेस ने पुलवामा और पहलगाम हमले...