हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 28 -- बिहार की राजधानी पटना में बेऊर थाना इलाके के 70 फीट स्थित महावीर कॉलोनी में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ दो महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें मकान मालकिन, मुंगेर के दो हथियार तस्कर और किरायेदार पति-पत्नी शामिल हैं।आरोपितों के पास से दस पिस्टल, पिस्टल बनाने की सामग्री, गांजा, 51 हजार , 13 मोबाइल, एक बाइक और दो चार चक्का वाहन जब्त किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेऊर थाना इलाके के 70 फीट स्थित महावीर कॉलोनी में अवैध असलहा की तस्करी हो रही है। बाहर से सामान मंगाकर उसे यहां बनाया जा रहा है और विभिन्न थाना इलाके में बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसपी पटना सदर वन और एसडीपीओ फुलवारी शरीफ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित क...