मुख्य संवाददाता, जनवरी 20 -- पटना में बोरिंग पानी टंकी के पास अटल पथ के समीप प्रधानमंत्री एकता मॉल (यूनिटी मॉल) बनेगा। इसका निर्माण 'एक जिला एक उत्पाद' की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मॉल के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों एवं भारत के हर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के पारंपरिक एवं विशिष्ट उत्पादों को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित एवं विपणन का अवसर प्राप्त होगा। इसमें स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान होगी। नगर आयुक्त यशपाल मीणा और बुडको के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्थल की उपलब्धता, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा मानकों तथा प्रस्तावित सुविधाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने इस स्थल पर आ रहे अवरोधों और जी...