मुख्य संवाददाता, मई 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर कई रास्ते गुरुवार शाम से बंद हो जाएंगे। हालांकि दानापुर से अशोक राजपथ, गांधी मैदान व अन्य रास्तों की ओर जाने वाले लोग नेहरू पथ पर दीघा-आशियाना रोड से दीघा, अशोक राजपथ व अन्य रास्तों की ओर जा सकते हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो नेहरु पथ पर डुमरा चौकी से आईपीएस मेस मोड़, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक होना है। इस दौरान शाम चार से रात आठ बजे तक रोड शो के लिए तय रूट पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में शाम चार से आठ बजे के बीच इन मार्गों से यात्रा करने की जगह यातायात पुलिस की ओर से जारी वैकल्पिक मार्ग को चुनना होगा। यह भी पढ़ें- बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 31 मई तक कहां-कहां बरसेंगे बदराटिकट दिखाने पर...