पटना, जून 23 -- पटना में पूर्वी प्रक्षेत्र के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन 24 जून को होगा। पहले यह सम्मेलन 17 जून को होना था। सम्मेलन को लेकर सोमवार को ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के साथ चर्चा की। मंगलवार को पटना के एक होटल में होने वाले इस सम्मेलन में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार के ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण पत्र भेजा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मंगलवार सुबह पटना आएंगे। सम्मेलन में वर्ष 2030 तक बिजली की उपलब्धता,...