हिन्दुस्तान टीम, मई 7 -- बिहटा स्टेशन और पाली हॉल्ट के बीच बदमाशों ने दिल्ली से आ रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से जमकर लूटपाट की। रॉड और लाठियों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने यात्रियों के पास मौजूद नगदी और गहने आदि लूट लिए। विरोध पर उन्होंने यात्रियों की पिटाई भी की। बाद में बदमाश जनरल बोगी के शौचालय में रखी 20 कार्टन शराब लूटकर ले गए। घटना चार मई की रात 11 बजे की है। ट्रेन में लूटपाट के बावजूद इसकी भनक रेल पुलिस को नहीं लगी। पटना जंक्शन पहुंचकर यात्रियों ने घटना की शिकायत रेल थाने में की। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। बताया जाता है कि दिल्ली से चली ट्रेन संख्या 12546 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस चार मई की रात में बिहटा स्टेशन और पाली हॉल्ट के बीच दिलावरपुर गांव के पास पहुंची थी। तभी चेन खींचकर लाठी-डंडे और रॉड से लैस एक दर...