पटना, सितम्बर 20 -- Durga Puja 2025: बिहार की राजधानी पटना में शारदीय नवरात्र के दौरान जहां श्रद्धालु सौ साल से ज्यादा पुराने पूजा पंडालों को देखने जाते हैं। वहीं कुछ नए पूजा पंडालों में भी भीड़ उमड़ती है। नए पूजा पंडालों में राम जयपाल (गोला रोड) मोड़ के पास बनने वाले पूजा पंडाल को देखने काफी संख्या में भक्त हर वर्ष पहुंचते हैं। इस वर्ष गोला रोड मोड़ पर बेंगलुरु के विधाना सौधा की प्रतिकृति (कर्नाटक का विधानसभा सह सचिवालय) बन रही है। पंडाल में मां दुर्गा राक्षसों का वध करती दिखेंगी। श्री श्री दुर्गापूजा समिति आदिशक्ति युवा मंच के बैनर तले बनने वाले इस पूजा पंडाल की ऊंचाई 75 फीट और चौड़ाई 70 फीट होगी। पंडाल निर्माण के लिए बंगाल के मधुपुर से कारीगरों की टीम बुलायी गई है, जो एक महीने से पंडाल निर्माण कर रही है। पंडाल बनाने की जिम्मेवारी पटना के ...