पटना, मार्च 18 -- पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक करोड़ की लूट को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि अशोकनगर रोड संख्या 14 में आज 7 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर रूपसपुर निवासी 2 लोगों से एक करोड़ रुपए लूट लिए। रूपसपुर निवासी पीड़ित जमीन की खरीद के लिए बयाना की राशि देने कंकड़बाग आए थे। इसी दौरान कैश से भरा बैग बदमाशों ने हथियार के बल पर छीन लिया घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। जबकि पुलिस में शिकायत शाम को दर्ज कराई गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। वहीं इस मामले में सिटी एसपी (पूर्वी) डॉ. के रामदास ने बताया कि अशोकनगर रोड नं०-14 में 06-07 की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का डर दिखाकर लूट की आवेदन के मुताबिक लूट एक करोड़ रु...