पटना, जून 13 -- बिहार की राजधानी पटना में हत्या की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दानापुर से आया है, जहां गोला रोड स्थित डॉ. डीराम डीएवी स्कूल के पास बदमाशों ने एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद राजधानी में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए। मृतक की पहचान दियारा बिशनपुर निवासी संतोष राय के 18 वर्षीय बेटे श्रवण कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार यह वारदात शुक्रवार सुबह दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि श्रवण अपने दोस्तों के साथ बाइक पर निकला। तभी उसे किसी ने पीछे से आवाज दी। श्रवण बाइक से उतरकर उनके पास गया तो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फा...