नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बिहार की राजधानी पटना में एक और हत्या से सनसनी फैल गई है। वारदात दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदावाह में सोमवार सुबह हुई। मृतक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। तीन बंदूकधारियों ने उसके घर के बाहर गोली मारी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोलीबारी से घायल गुड्डू को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटना के पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि गुड्डू को जमीन विवाद में मारा गया। हालांकि, जांच होने के बाद ही वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस आरोपियों ...