अररिया, दिसम्बर 27 -- अररिया, संवाददाता बीते दिनों पटना में आयोजित समारोह में राज्य के जिन 13 मदरसा प्रधानों को उनके बेहतर कार्य और प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया उन में स्थानीय मदरसा इस्लामिया यतीमखाना का हेड मौलवी मौलाना शाहिद आदिल भी शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सम्मान बिहार मदरसा बोर्ड के स्थापना के सौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में दिया गया है। बताया गया कि राज्य में सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों की संख्या लगभग चार हजार है। मगर केवल 13 मदरसा के प्रधानों को सम्मान के लिए चयनित किया गया था। हालांकि ये सम्मान मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह के दौरान ही दिया जाना था, पर कुछ कारणों से इसे बाद में दिया गया। मौलाना शाहिद ने बताया कि पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में आयोजित समारोह में एमएलसी संजय सिंह और खालिद अनवर के अलावा मदरसा बोर्ड के चेयरमैन पूर...