छपरा, अप्रैल 16 -- छपरा। बाबू वीर कुंवर सिंह की पटना में आयोजित जयंती में शामिल होने के लिए लोगों के बीच आमंत्रण पत्र बुधवार को वितरित किया गया। वीर कुंवर सिंह आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य रामाकांत सिंह सोलंकी ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पटना में 2 कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सोलंकी ने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति सदस्य धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इसकी तैयारी पूरे बिहार में जबरदस्त तरीके से हो रही है। बिहार में पहली बार बाबू वीर कुंवअर सिंह की जयंती शौर्य प्रदर्शन से वीर कुंवर सिंह को नमन किया जाएगा। मालूम हो कि पटना के बापू सभागार में पहली बार आगामी 23 अप्रैल को स्वतंत्रता के प्रथम लड़ाई लड़ने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती शौर्य दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इसको ...