गोपालगंज, जून 27 -- शहर में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की शुक्रवार को हुई अहम् बैठक में लिया गया निर्णय जिले से 29 जून को 200 वाहनों पर सवार होकर पटना जाएंगे वैश्य समाज के लोग गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना के बापू सभागार में आगामी 29 जून को वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को शहर में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष सह नगर परिषद पूर्व चेयरमैन रामाधार प्रसाद ने की। बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी पदाधिकारियों व वैश्य बंधुओं को सम्मेलन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में गोपालगंज से बड़ी भागीदारी होगी। जिले के सभी व...