भागलपुर, सितम्बर 19 -- लोकतंत्र बचाने व वोट चोरी के मुद्दे पर पटना में आयोजित राज्यस्तरीय विरोध मार्च में भागलपुर जिले के कांग्रेसी भी शामिल हुए। मार्च में शामिल रहे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ई. परवेज जमाल ने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से लेकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक आयोजित इस मार्च में पूरे राज्य भर से कांग्रेसी शामिल हुए। इस दौरान वोट चोरी का ठीकरा मोदी सरकार व चुनाव आयोग पर फोड़ा गया। वहीं जिले से वरीय कांग्रेसी नेता राजेंद्र चौधरी, अंबर इमाम, बिपिन बिहारी यादव, राजेश कुमार मिश्र, पंकज मिश्र आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...