मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में शुक्रवार को राजधानी पटना स्थित श्री अरविन्द महिला कॉलेज में महासंघ के 28वें महाधिवेशन के दूसरे दिन भी बैठक एवं विचार- विमर्श जारी रहा और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र बृहद परिषद् के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें परिषद के नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। बैठक की शुरुआत महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई। चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आरएस कॉलेज, तारापुर के वरीय कर्मचारी अरुण कुमार सिंह को सर्वसम्मति से चुनाव पर...