खगडि़या, अप्रैल 25 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ की बैठक में गुरुवार को आगामी 1 मई को पटना में आयोजित होंने वाले मजदूर दिवस समारोह में भाग लेने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष मंडल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रमिकों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत सभी श्रमिक वर्गों के महंगाई भत्ते में 3.17 प्रतिशत की वृद्धि कर, इसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया गया है। साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों के लंबित भुगतान के लिए 45 सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है, जिससे मजदूरों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लो...