बांका, जुलाई 20 -- धोरैया (बांका)संवाद सूत्र प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड फेयर प्राइस एसोसिएशन क़े द्वारा सरकार से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड डीलर संघ क़े अध्यक्ष लुकमान अंसारी क़े द्वारा किया गया।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री क़े अववाहन पर अपनी मांगों को लेकर 22 जुलाई को पटना क़े गर्दनी बाग़ में आयोजित होने वाले महाधरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया।आयोजित बैठक में कहा गया की विक्रेताओं को पिछले आठ महीने से सरकार द्वारा मार्जिन मनी का भुकतान नहीं किये जाने से विक्रेताओं और उनके परिवार क़े सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।विक्रेताओं ने बैठक क़े माध्यम से सरकार से अविलम्ब मार्जिन मनी भुकतान किये जाने की मांग की है। बैठक में राजेश सिंह, संतो...