पटना, अगस्त 11 -- पटना शहर के लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पटना नगर निगम ने मिलकर नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समय पर शिकायत, समय पर समाधान, आपदा से बचाव के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पटना का निर्माण करना है। प्राधिकरण का स्लोगन है कि आपदा नहीं हो भारी, यदि पूरी हो तैयारी। शहर के नागरिक पटना नगर निगम के वाट्सएप नंबर 9264447449 पर फोटो भेजकर या फिर 155304 पर कॉल कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से कूड़े के ढेर, स्ट्रीट लाइट की खराबी, पानी का रिसाव, कूड़ा गाड़ी का न पहुंचना, खुले मैनहोल और ...