सहरसा, सितम्बर 1 -- सोनवर्षा राज। आंगनबाड़ी सेविकाओं के विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 8 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाले रैली कि सफल बनाने के लिए प्रखंड सेविका संघ सोनवर्षा कि एक बैठक रविवार को मध्य विद्यालय हिंदी के प्रागंण में प्रखंड अध्यक्ष पल्लवी कुमारी कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी सेविकाओं को पटना जाने का आह्वान किया।उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए पल्लवी कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने व सेविका को वर्ग 3व सहायिका को वर्ग 4 के पद पर समायोजित किया जाय।सरकारी कर्मी होने तक सेविका को 25 हजार व सहायिका को 18 हजार मानदेय का भुगतान।सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अविलंब ग्रेच्युटी का भुगतान सुनिश्चित किया जाय।बाजार मूल्य पर पोषाहार का राश...