छपरा, जुलाई 23 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना में गुरुवार को जेपीयू समेत सभी विवि के साथ 21 बिंदुओं पर बैठक होगी। इसमें विवि के कुलसचिव, एफए, एफओ एवं परीक्षा नियंत्रक शामिल होंगे। बैठक को लेकर कुलपतियो को उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने पत्र लिखा था। बैठक में पे रोल मैनेजमेंट, समर्थ एचआरएमएस पोर्टल एवं सीनेट में स्वीकृत बजट में अंकित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के नाम की समीक्षा, एनपीएस के लिए विमुक्त राशि का वास्तविक वितरण, बकाया वेतन-पेंशन की मांग, अतिथि शिक्षकों के संबंध में नामवार, विषयवार अपडेट सूची एवं उनके लिए बजट में वांछित राशि, डीए मांग की पूरी डिटेल पर समीक्षा होगी। इसके अलावा वैसे नए शिक्षक जिनके लिए पूर्व में राशि की मांग नहीं की गई है, नामांकन के समय शुल्क माफी मामले, नए डिग्री कॉलेज की स्थापना, आदि...