पटना, फरवरी 23 -- पटना में आग का तांडव देखने को मिला है। राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में आग लग जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कदमकुआं इलाके में उमा सिनेमा के पास अर्पण कॉम्प्लेक्स मेंआग लग गई और दम घुटने से एक शख्स की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगलगी की घटना में दो लोग जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बुद्धमूर्ति स्थित इस अर्पण कॉम्पलेक्स में यह भीषण आग लगी थी। इस अगलगी में यहां स्थित एक बैंक समेत 6 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। वहां मिठाई के एक दुकान में काम करने वाले कर्मी की दम घुटने से मौत हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। यह भी पढ़ें- लव, ...