नई दिल्ली, मई 1 -- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (आईजीआईसी) में कार्यरत एक महिला डॉक्टर कनू प्रिया (41) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना 29 अप्रैल को कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर पांच-ए स्थित मकान संख्या 174/बी में हुई। इसी जगह डॉक्टर अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं। डॉक्टर कनू प्रिया के पति डॉ. मुकेश कुमार अपने घर के पास ही केएम अस्पताल चलाते हैं। वे मधुमेह विशेषज्ञ हैं। शुरुआती दौर में डॉक्टर के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली। शास्त्रीनगर स्थित अस्पताल में महिला डॉक्टर की मौत होने के बाद पुलिस को खबर मिली। इसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम आईजीआईएमएस में कराया गया। शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने महिला डॉक्टर के पिता अशोक कुमार का फर्दबयान लेकर कदमकुआं थाने भेज दिया। कदमकुआं थानेदार अजय कुमार के मुताबि...