पटना, जुलाई 10 -- बिहार का पटना एक बार फिर मर्डर से दहल गया है। जिले के रानी बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रमाकांत यादव बताया जा रहा है। वह अपने घर के बाहर बगीचे में शाम के वक्त टहल रहे थे। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी वारदात है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है। रमाकांत यादव बालू कारोबार से जुड़े थे। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल होकर अपने बगीचे में गिर पड़े। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन रमाकांत को बिहटा के ...