पटना, अगस्त 16 -- बिहार के पटना जिले में अपराधी अंशु उर्फ दिव्यांशु का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है। बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर केस के मुख्य आरोपी अंशु को हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे वहां से शुक्रवार को पटना लेकर आई। देर रात में हथियार बरामदगी के लिए पुलिस उसे नहर के पास ले गई। वहां पर उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। उसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को बताया कि बीते 10 जुलाई को रानी ताला थाना क्षेत्र में रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मंटू कुमार और बिट्टू कुमार नाम के दो लोगों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर मुख्य साजिशकर्ता अंशु उर्फ दिव्यांशु का नाम सामने आया। शुक्रवार को उ...