मुंगेर, सितम्बर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में विस चुनाव होने हैं, ऐसे में हथियार की तस्करी और बदमाशों की सक्रियता बढ़ने की आशंका प्रबल हो गयी है। खासकर, ट्रेनों में ऐसी घटना होना अब आम बात हो जाएगी। शुक्रवार की अहले सुबह पटना मालदा इंटरसिटी ट्रेन की एक कोच में लावारिस हथियार व कारतूस मिलने से जहां यात्रियों में खलबली मच गयी, वहीं रेल पुलिस महकमा भी सकते में आ गयी। जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट की पुलिस की कार्रवाई में लावारिस हथियार को बरामद कर लिया गया, तथा भागलपुर जीआरपी थाना में जमा कर दिया। इस बावत जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट के इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट के एएसआई समीर दास, सिपाही सुंदरम कुमार और मुकेश कुमार को जमालपुर से मालदा जाने वाली ट्रेन संख्या-13416 पटना मालदा इंटरसिटी ट्रेन में एस्कॉर्टिंग ...