मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भामाशाह विचार मंच के प्रो. महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गई, जिसमें कहा गया कि पटना महापौर एवं उनके पुत्र के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। मंच इसकी निंदा करता है और स्पष्ट करना चाहता है कि पटना की महापौर सीता साहु की छवि ईमानदार और पारदर्शिता रही है। यह भी कहा कि उनके पुत्र शिशिर कुमार के खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही है। वह निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण हैं। यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसका उद्देश्य जनसेवा के कार्यों में बाधा पहुंचाना है। मंच मांग करता है कि इस प्रकार की साजिशों की उच्च स्तरीय जांच हो तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाई की जाए। बैठक में सीए शशिभूषण कुमार, बीके प्रसाद, राजाराम साह, रंजीत साहू, हरिंद्र साह, विजय कुमार साह, प्रमोद कुमार साह, धर्...