पटना, नवम्बर 17 -- बिहार में आई फिल्म प्रोत्साहन नीति फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में अब तक 29 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति मिली है। इनमें 27 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सभी फिल्में बिहार के विभिन्न जगहों पर शूट की गई हैं। लेकिन फिल्म निर्माताओं को कुछ खास जगह अधिक पसंद आ रही है। इनमें पटना का मरीन ड्राइव, गया के टिकारी महाराज का किला, नालंदा के राजगीर में बना ग्लास ब्रिज, वहां के जंगल, पश्चिमी चंपारण में बाल्मीकी नगर, रोहतास गढ़ किला, हसन शाह सूरी का टॉम्ब व गार्डेन समेत भोजपुर और सीवान जिले के कई स्थान शामिल हैं। जुलाई 2024 में आई फिल्म नीति ने बिहार में फिल्मों की शूटिंग आसान कर दी है। फिल्म निर्माता संजय पांडेय ने बताया कि जब से यह नीति आई है तब से अब तक हमने बिहार में तीन फिल्म...