संवाद सूत्र, जुलाई 24 -- पटना भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को यात्रियों की भीड़ में दम घुटने से बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों के बीच एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक गांव निवासी रंजीत कुमार 35 वर्ष के रूप में हुई है। सहकर्मियों ने बताया कि बख्तियारपुर में काम करने के बाद राज मिस्त्री अन्य श्रमिकों के साथ बाढ़ स्टेशन आने के लिए डाउन भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन में यात्रियों की भीड़ थी। उमस और गर्मी के कारण अथमलगोला स्टेशन आते रंजीत की तबीयत खराब हो गई और वह अचेत होकर गिर पड़ा। इसके अलावा भी दो-तीन यात्री की तबीयत बिगड़ गई। रंजीत को तत्काल बाढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी की निगरानी में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित ...