बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया। पटना-बेतिया, यूपी-बेतिया व मोतिहारी-बेतिया एनएच के जंक्शन (मिलान स्थल) में बदलाव किया जाएगा। एनएचएआई ने जंक्शन को सुरक्षित नहीं माना है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मोतिहारी कार्य प्रमंडल के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। बता दें कि पटना-बेतिया व यूपी-बेतिया फोरलेन व मोतिहारी-बेतिया सड़क चनपटिया अंचल के गुरवलिया विश्वास में मिल रही है। यहां पर जंक्शन का निर्माण कराया जाना है, लेकिन पूर्व से तय जंक्शन असुरक्षित है। इसको लेकर उसमें बदलाव की बात कही गई है। इसको लेकर एनएचएआई व पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के बीच हाई प्रोफाइल बैठक होगी। गौरतलब है कि प्रस्तावित व निर्माणाधीन पटना-बेतिया को एनएच 139 डब्ल्यू, प्रस्तावित यूपी-बेतिया को एनएच 727 एए का नाम दिया गया है।...