बोकारो, जून 27 -- पटना के बेऊर जेल में चास आस्था ज्वेलर्स लुटकांड की रणनीति बनाई गई थी। बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी अविनाश श्रीवास्तव ने लुट की योजना को पूरा करने के लिए राहुल पटेल उर्फ डायमंड, करण उर्फ देवा, बीरू उर्फ रोनित को जवाबदेही सौंपा था। 23 जून शाम छह बजे सरेआम हथियार के बल पर डेढ़ करोड़ से अधिक के गहनों की लूट के बाद बोकारो पुलिस के इनपुट पर पटना एसटीएफ के हाथों गिरफ्तार छह अपराधियों पटना निवासी राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बेतिया निवासी रोशन सिंह, वैशाली निवासी नितेश तिवारी, मोतिहारी निवासी आदित्य राज, प्रिंस कुमार सुमन, मुसाफिर हवारी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है। एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को एसआईटी हेड प्रवीण कुमार सिंह टीम में शामिल...