पटना, मई 17 -- पटना के बिहार नेशनल कॉलेज (बीएन कॉलेज) बमकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बमबाजी का मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गयाजी के सांडा से शनिवार सुबह पकड़ा गया। वह कॉमर्स कॉलेज का छात्र है। मारपीट के वायरल वीडियो में भी वह नजर आ रहा था। इसके अलावा शुक्रवार देर रात छापेमारी के दौरान बीएन कॉलेज हॉस्टल से दो अन्य पूर्ववर्ती छात्रों को भी पकड़ा गया। दोनों लड़के जहानाबाद के रहने वाले हैं और उनका नाम चंदन एवं मधु है। पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में बीते मंगलवार दोपहर को छात्रों के विवाद में बमबाजी कर दी गई थी। कॉलेज में जब परीक्षा चल रही थी, तभी धमाके से अफरातफरी मच गई। बमबाजी में सुजीत कुमार नाम के एक छात्र के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुजीत र...