पटना, फरवरी 18 -- राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर घर में छिपने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। एटीएफ, स्वाट और चार थानों की पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन में चारो बदमाशों को पकड़ लिया है। कंकड़बाग के राम लखन सिंह पथ स्थित एक मकान में अपराधी घुसे थे। जिसके बाद पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस छापेमारी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। और फिर भागते हुए घर में घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया। रिहायशी इलाके में घटना से लोगों भी दहशत में आ गए। पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करा लिया है। सीनियर एसपी पटना ने संभाला मोर्चा संभाला। काफी संख्या में पुलि...