सीवान, जून 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र का विस्तार होने के बाद भी जलजमाव की समस्या का बने रहना चिंता का विषय है। शहर में ड्रेनेज सिस्टम व सीवर पाइपलाइन नहीं होने से शहर के लोग जलजमाव की समस्या से जुझ रहे है। यह समस्या नप के पुराने वार्ड के साथ नए वार्डों में भी है। 2011 की जगनगणना के अनुसार, एक लाख 95 हजार की आबादी वाले सीवान नगर परिषद क्षेत्र में शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए सभी मुख्य नाला जर्जर होने के साथ ही कामयाब नहीं हैं। कचरा व गाद से भरे पड़े इन नालों की उड़ाही के बाद भी बरसात में पानी ओवरफ्लो होकर बहता है। नगर परिषद के अनुसार शहरी क्षेत्र में 20 नालों की उड़ाही बरसात पूर्व कर ली जायेगी। इन्हीं नालों के जरिए शहर के विभिन्न वार्डों का पानी बहता है। हालांकि नप का नाला उड़ाही कराने का दावा पिछले दिनों 3 ...