मधुबनी, नवम्बर 28 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी के वाटसन स्कूल में 25 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल रग्बी बालिका प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग, बिहार सरकार , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-19 बालिका वर्ग में पहले क्वार्टर फाइनल में तिरहुत प्रमंडल को वॉक ओवर मिला। दूसरे क्वार्टर फाइनल में पटना प्रमंडल ने सारण प्रमंडल को 60 -0 से, तीसरे क्वार्टर फाइनल में मगध प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 19-0 से तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में भागलपुर प्रमंडल ने दरभंगा प्रमंडल को 10 -0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पहले सेमीफाइनल ने तिरहुत प्रमंडल ने भागलपु...