मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल बैडमिंटन बालिका प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। सिकंदरपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में पटना प्रमंडल ओवरऑल चैंपियन रहा तो मगध की टीम उपविजेता रही। अंडर-14 युगल प्रतिस्पर्द्धा में तिरहुत प्रमंडल से शांभवी प आराध्या की जोड़ी ने बाजी मारी और रनरअप रही। अंडर-14 में पटना प्रमंडल की तान्वी आर्या, अंडर-17 में मगध प्रमंडल की नंदिनी कुमारी और अंडर-19 में मगध प्रमंडल की गरिमाश्री ने सिंगल्स व डबल्स का फाइनल जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन एडीएम संजय कुमार, कोषागार पदाधिकारी विनोद तिवारी व तिरहुत शारीरिक शिक्षा ...