सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा,हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना-पूर्णिया सिक्सलेन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। सिक्स लेन सहरसा जिले से भी होकर गुजरेगी। सिक्स लेन हाइवे के लिए जिले के विभिन्न अंचलों द्वारा रकवा निर्धारण शुरू कर दिया गया है। जल्द ही चिन्हित रकवा के किस्म का भी निर्धारण किया जाएगा। सिक्स लेन हाइवे के लिए जिले के चार प्रखण्डो में महिषी, सिमरी बख्तियारपुर, सौर बाजार एवं पतरघट अंचल तहत लगभग लगभग 28 मौजे की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जानकारी अनुसार लगभग 48 किलोमीटर हाइवे सहरसा जिले से होकर गुजरेगी। हाइवे के लिए सबसे अधिक जमीन सौर बाजार अंचल में अधिग्रहित किया जाएगा। जिला भूअर्जन विभाग द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन की पैमाइश करने का निर्देश दिया है। सिक्सलेन हाईवे बनने से कोसी इलाके के लोगों को भी आवागमन काफ...