पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के लिए जमाबंदी अद्यतीकरण की समीक्षा अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गयी। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को लगातार विभागीय कार्यों तथा जिले में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि का चयन एवं उपलब्धता को लेकर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत अपर समाहर्ता रवि राकेश के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा एवं सभी अंचल अधिकारियों व राजस्व अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा अभियान बसेरा, समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन, कृषि गणना, विद्युत फॉरेस्ट एवं अन्य विभागों को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर...