पटना, नवम्बर 2 -- सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से पटना पुस्तक मेला का आयोजन 5-16 दिसंबर तक गांधी मैदान में किया जा रहा है। इस बार की थीम 'वेलनेस-अ वे ऑफ लाइफ' है। यह जानकारी सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह ने दी। 41 वर्षों से आयोजित हो रहे इस मेले में दुनिया की सबसे महंगी किताब "मैं" की प्रदर्शनी इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसपर केंद्रित 'ग्रन्थ उदय' कार्यक्रम भी होगा, जिसमें अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना है। थीम पर केन्द्रित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम स्वास्थ्य-संवाद होगा, जिसमें डॉक्टर विकास शंकर के संयोजन में देश के प्रमुख डॉक्टरर्स श्रोताओं से सीधे संवाद करेंगे। पटना लिटरेरी फेस्टिवल और पटना पुस्तक मेला के संयुक्त बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय मुशायरा में हिमांशी बाबरा, सैयद तबरेज मु...