पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार का प्रसिद्ध सीआरडी पटना पुस्तक मेला शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है, जिसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आमंत्रण भेजा गया है। गांधी मैदान इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण रत्नेश्वर सिंह द्वारा लिखा गया दुनिया का सबसे महंगा ग्रन्थ 'मैं' होगा, जिसका छपा हुआ मूल्य पंद्रह करोड़ रुपये है। प्रवेश के लिए तीन गेट बनाए गए हैं, और स्कूल ड्रेस में बच्चों तथा कॉलेज आईडी कार्ड वाले छात्रों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। संयोजक अमित झा ने बताया कि इस मेले में 'शशिभूषण द्विवेदी सम्मान' दिया जाएगा। अध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह ने जानकारी दी कि यह पुस्तक मेला चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित है, और यहां के मुख्य द्वार और मंचों का नाम अगस्त्य और विश्वामित्र जै...