पटना, दिसम्बर 28 -- पटना में बने रैनबसेरों के आसपास पुलिस रात के वक्त गश्त करेगी। रैनबसेरों में महिलाएं भी रह रही है, लिहजा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। नगर निगम की ओर से सुरक्षा के नजरिये से पटना पुलिस को पत्र लिखकर संबंधित थाने क्षेत्र के सभी रैनबसेरों में रात्रि गश्ती के लिए कहा गया है। इधर, ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना नगर निगम की ओर से नगर निगम क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों में बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने रैनबसेरों में ठंड से बचाव को निगम को प्रभावी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। पटना नगर निगम ने शहर में 26 रैनबसेरों की व्यवस्था की है। इनमें जर्मन हैंगर, स्थायी और अस्थायी शेल्टर शामिल हैं। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रख...