अभिषेक कुमार एवं संतोष सिंह, जनवरी 30 -- BPSC Protest Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर पटना में एक बार फिर हंगामा हो गया है। परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गुरुवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। इससे बेली रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बहुत देर तक अभ्यर्थियों से समझाइश की कोशिश की, मगर वे अड़े रहे। प्रशासन की ओर से मौके पर वाटर कैनन भी मंगाए गए। शाम 4 बजे के बाद पुलिस ने सड़क पर जमे अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। बीपीएससी कार्यालय के चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया।पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से जुड़े अपडेट्स, यहां पढ़ें- शाम 4.50 बजे: पटना पुल...