समस्तीपुर, जून 23 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के महिसारी गांव में रविवार को पटना व उजियारपुर पुलिस ने एक हत्यारोपी के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया। पुलिस के अनुसार गांव के कृष्णा निधान के पुत्र हर्ष राज उर्फ छोटू पटना नगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड में आरोपी है। इसी सिलसिले में स्थानीय पुलिस की मदद से पटना के बहादुरपुर थाना के एसआई कुमार कलेंडर ने हर्ष राज उर्फ छोटू के घर स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपकाया। पुलिस सूत्र के अनुसार हर्ष राज उर्फ छोटू पर बहादुरपुर थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट से संबंधित कांड दर्ज है। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। एसआई ने बताया कि नवादा जिला के बारसलीगंज थाना निवासी चंदन कुमार को गोली मारकर कर हत्या करने के आरोप में छोटू की तलाश है। घटना 9 मई 2025 की बताई गई। बहादुरप...