संतोष कुमार, दिसम्बर 8 -- पटना शहर में पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है पर अतिक्रमण हटाने को जिम्मेवार थानों के सामने अतिक्रमण से जाम लग रहा है। पाटलिपुत्र, बुद्धा कॉलोनी और गर्दनीबाग सहित कई थानों के बाहर सड़क पर जब्त वाहनों को रखा जा रहा है। जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रही है। पुलिस ने प्रशासन से पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि वहां जब्त वाहनों को रखा जा सके। अपराध में प्रयुक्त वाहनों को पुलिस जब्त करती है। कई थानों के पास जगह की कमी है। लिहाजा जब्त वाहनों को थानों के बाहर सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है। राज्य में शराब पर रोक के बाद बड़ी संख्या में तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को पकड़ा गया। इन जब्त वाहनों के रखने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं होने से ऐसे वाहन पाटलिपुत्र, बुद्धा कॉलोनी, गर्दनीबाग, दीघा...