मुख्य संवाददाता, अगस्त 6 -- नशे में धुत कार सवारों ने गांधी मैदान स्थित पटना पुलिस कार्यालय के सामने मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे एक वृद्ध महिला को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। कार के नीचे महिला दब गई जिसे राहगीरों ने बाहर निकाला। बाद में महिला को पीएमसीएच भेजा गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद तीन से चार अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों ने खदेड़कर कार सवार एक युवक विशाल भदौरिया को पकड़ लिया जबकि बाकी चार भागने में सफल हो गए। पकड़ा गया युवक भी नशे में मिला। कार के भीतर से शराब की बोतल बरामद की गई है। कार मध्य प्रदेश की है और उस पर वहीं के रहने वाले पांच लड़के सवार थे। विशाल खुद को छात्र बताता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...