देवघर, अप्रैल 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना और पुरी के बीच विशेष समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन- 03230/03229 पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल के रूप में संचालित होगी। रेलवे की योजना के अनुसार, यह सेवा कुल 10 ट्रिप के लिए उपलब्ध होगी, जो यात्रियों को गर्मियों के दौरान आसान और सुविधाजनक यात्रा का अवसर देगी। ट्रेन नंबर- 03230 पटना-पुरी समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 10 अप्रैल 2025 से लेकर 12 जून 2025 तक पटना से रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 8:45 बजे पटना से चलकर अगले दिन सुबह 5 बजे पुरी पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर- 03229 पुरी-पटना समर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11 अप्रैल से 13 जून 2025 तक पुरी से दोपहर 14:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सु...