नवादा, मई 17 -- नवादा/कौआकोल। हिसं/एसं भारत-पाकिस्तान की सीमा पर केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल में शहीद कौआकोल के लाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना पहुंच गया है। वहां पर नवादा सासंद विवेक ठाकुर, गोविंदपुर के विधायक मो. कामरान, भाजपा नेत्री डॉ. पूनम शर्मा, रवि गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद मनीष का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक आवास कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव पहुंचेगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अपने सपूत का बेसब्री से परिजन तथा पाण्डेय गंगौट के ग्रामीण इंतजार कर रहे हैं। सभी शहीद जवान के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने के लिए उतावले हैं। शहीद जवान के पाण्डेय गंगौट स्थित पैतृक आवास पर उनके माता-पिता एवं पत्नी का हाल जानने तथा ढांढस ...