लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के केआरके मैदान में आयोजित स्व बालदेव प्रसाद फुटबाल मैच में पटना व लखीसराय के बीच बुधवार को शुभारंभ किया गया। ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखीसराय को 8-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पटना की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। जबकि लखीसराय की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पटना के संजय कुमार, जिन्होंने जर्सी नंबर 9 पहन रखी थी, को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह सम्मान नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान और कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, फुटबाल संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। खेल की शुरुआत से ही पटना की टीम आक्रामक नजर आई। खेल शुरू होने के दूसरे ही मिनट में प...