बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट में हो रहे सीनियर महिला पुरुष वॉलीबॉल के स्टेट चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग के मुकाबले में सारण ने कैमूर को, पटना ने अरवल को, समस्तीपुर ने किशनगंज को व भागलपुर ने मधुबनी को 2-0 सेटों के अंतर से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। तकनीकी टीम के संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला वर्ग के भागलपुर ने गोपालगंज को पराजित किया। विभिन्न मैचों में अंपायरिंग संतोष कुमार, अनिल राय, मो. अदनान अहमद, सिद्धांत कुमार, अंकुश कुमार, टिंकू कुमार, सुमन कुमार ने की। देर शाम तक मुकाबला जारी रहा। बिहार रेफरी बोर्ड के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि तकनीकी टीम के सदस्य तथा चयन समिति खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। बेहतर खेल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में होना है। पुरुष वर्ग की टीमों को...