वरीय संवाददाता, जनवरी 30 -- बिहार की राजधानी पटना के मुन्नाचक स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दरिंदगी मामले में पुलिस ने गुरुवार को 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी लोग हॉस्टल संचालक और मालिक से जुड़े हुए हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। एसआईटी ने हॉस्टल संचालिका और उसके बेटे से भी पूछताछ की ताकि मामले की अहम कड़ियों को जोड़ा जा सके। मामले में जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी में एक आईपीएस और सीआईडी के अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें पटना और जहानाबाद में जांच कार्य में जुटी हुई हैं। बचे हुए लोगों के डीएनए सैंपल लिये जा रहे हैं। पुलिस को फिलहाल बिसरा रिपोर्ट और एम्स के सेकेंड ओपिनियन का इंतजार है। एसआईटी ने बुधवार को हॉस्टल के मालिक ...