नवादा, अक्टूबर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई नवादा-पटना-नवादा सीधी रेल सेवा पहले ही दिन से यात्रियों की परेशानी का कारण बन गई है। पहली अक्टूबर से विधिवत रूप से परिचालित ट्रेन पहली बार नवादा से पटना के लिए रवाना हुई, तो यह तय समय से खुली, लेकिन पटना पहुंचते पहुंचते सवा घंटा लेट हो गई। वापसी में पटना से देरी से ही चली यह ट्रेन पहले सफर में ही 06 घण्टे लेट हो कर नवादा पहुंच सकी। दूसरे दिन भी यह ट्रेन टाइम पर खुली पर फिर से पटना पहुंचने में सवा सात घंटे लेट हो गई। दूसरे दिन पटना से डेढ़ घंटे लेट खुलकर यह ट्रेन ढाई घंटे लेट नवादा पहुंची। इसी प्रकार, तीसरे दिन 03 अक्टूबर को यह ट्रेन लगभग 3:45 घंटे लेट होकर खुली और पटना पहुंचते-पहुंचते चार घंटे लेट हो गई जबकि वापसी में 4:15 घंटे लेट से खुलकर 7:15 घंटे लेट नवादा प...